Sunday 7 April 2013


जाड़ों में जो सुकून देती है, गर्मियों में झुलसा देती है वही धूप,
सच ही तो है कि लोग नहीं बदलते बस हालात बदल जाते हैं।

----------------------------विशाल

आ आज फिर से इन्हें कुछ नया करने का जतन करते हैं,
कपड़ा हो या रिश्ता, पुराना हो तो सलवटें पड़ ही जाती हैं।

-----------------------विशाल

चलते चलते कई बार ठहर जाने को जी चाहता है,
इस तन्हाई से घबरा कर मर जाने को जी चाहता है।
दिन भर जिन लोगों से बचने के जतन करता हूँ,
शाम होते ही पास उनके घर जाने को जी चाहता है।
खुद की निगाहबानी का अहसास बड़ा सुकूँ देता है,
कभी कभी इसीलिए डर जाने को जी चाहता है।
यूँ तो कभी भी मैंने अपने जीने का तरीका ना देखा,
कुछ रोज से जाने क्यों सँवर जाने को जी चाहता है।
मेरे जाने के बाद भी ये दुनिया मुझको भूल ना पाए,
जाने से पहले कुछ ऐसा कर जाने को जी चाहता है।

---------------------विशाल



आलिम तो महफ़िलों में चुपचाप बैठे हैं और जाहिल बात बेबात पर गाल बजाते हैं,
जैसे मोती सीप के अन्दर खामोश रहता है और रेत के जर्रे चमकते नजर आते हैं।

-----------------------------------विशाल

मुझे मालूम था कि वो मेरा साथ ना दे सकेगा बहुत दूर तक,
जब से आया हूँ मैं दुनिया में, मुसाफिरे-दश्ते-अलम रहा हूँ।

---------------------------विशाल




उसके छोड़ जाने के बाद मुद्दतों तक मैं अकेला ही रहा,
अब मैंने सन्नाटों से बात करने का हुनर सीख लिया है।

---------------------------विशाल




औरों में कमियां निकालने से पहले मैं एक बार आइना देख लेता हूँ,
कितना भी कोशिश कर लूं, कुछ दाग, धब्बे हर बार दिख ही जातें हैं।

--------------------------------विशाल



बखूबी जानता हूँ मैं कि वो हमेशा से दुश्मन रहा है मेरा,
पर खाली हाथ कैसे लौटा देता दरवाजे पर आये हुए को।

-------------------------विशाल

ये कैसे कह दिया तुमने कि मुझे मजलूमों के दर्द का एहसास हो नहीं सकता,
कहाँ लिखा है कि ये जानने को आग में हाथ दिया ही जाये कि वो जलाती है।

------------------------------------विशाल

जब मेरा जलाया चिराग ही मुझे रौशनी ना दे सका,
मैं कैसे कोई उम्मीद करता फलक के चाँद-तारों से।
अपना खून पिलाकर पाला गया बेटा ही जब छोड़ गया,
तो फिर क्यों कोई रंज रखूं मैं दुनिया की बहारों से।

------------------------विशाल

Wednesday 3 April 2013


जिस शख्स को जीते जी इस जहाँ में कभी चिन्दियाँ भी ना नसीब थीं,
उसीके जनाजे पर दुशाले डाल जन्नत का टिकट पक्का कर रहे हैं लोग।

----------------------------------विशाल

जब मेरा जलाया चिराग ही मुझे रौशनी ना दे सका,
मैं कैसे कोई उम्मीद करता फलक के चाँद-तारों से।
अपना खून पिलाकर पाला गया बेटा ही जब छोड़ गया,
तो फिर क्यों कोई रंज रखूं मैं दुनिया की बहारों से।

------------------------विशाल

यूँ तो प्रत्येक व्यक्ति के लिए ख़ुशी के पैमाने अलग अलग होते हैं और उसके लिए ख़ुशी के कारण भी अलग अलग होते हैं। पर मुझे लगता है कि जितना आनंद, जितनी प्रसन्नता, जितना सुख प्रकृति के नजदीक मिलता है, किसी और बात में नहीं। चिड़ियों का फुदक फुदक कर आपके द्वारा डाले गए दाने खाना, चिड़िया द्वारा अपने छोटे छोटे बच्चों की चोंच में दाना डालना, गिलहरी का आपके पास पड़े किसी खाद्य पदार्थ को टुकर टुकर देखना, बिल्ली का अपनी चमकीली आँखों से आपको घूरना, किसी अलसाए कुत्ते का खटपट होने पर आपको जरा सा मुंह उठाकर देखना, पिल्लों का एक दुसरे के ऊपर उछल कूद करना और आपके द्वारा पुचकारने पर सबके सब का पूँछ हिला हिला कर आपके आगे पीछे घूमना, छोटे से बछड़े का अपनी माँ के इर्द गिर्द उछलना कूदना, बकरी के छौने का दौड़ भाग करना, बन्दर के छोटे छोटे बच्चों की शैतानियाँ, किसी छोटे बच्चे का अपनी माँ की गोद से आपकी और विस्मय से देखना, आपके मुस्कराने पर मुस्कराना और अपनी नन्हीं नन्हीं उँगलियों से आपकी उँगलियों को जकड लेना, किसी फूल का हवा में लहराना, किसी पौधे का हवा के साथ साथ झूमना, शाम को नदी किनारे बैठ लहरों के संगीत को सुनना और ऐसा भी बहुत कुछ और। इनसे ज्यादा सुकून किसी में नहीं और कहीं नहीं ।

- विशाल






















किसी की हसरतों में शामिल नहीं मैं तो ताज्जुब कैसा,
बहुत बार तो खुद मुझको भी मेरी दरकार नहीं होती।

-----------------------विशाल

ख़ुशी देते हैं ये ख्वाब, मुझको भी खुश रह लेने दो ना कुछ देर तलक,
ये तो मैं भी जानता हूँ कि ख़्वाबों का हकीकत से वास्ता कुछ भी नहीं।

------------------------------विशाल

हर बार मुझको सजा दी गयी उन खताओं की जो मैंने कभी की ही नहीं,
मुझसे छीन ली गयी मेरी वो जिन्दगी, जो अभी तलक मैंने जी ही नहीं।

-------------------------------विशाल

बड़ी मोहब्बत से मुझको खुद का आइना कहता था वो,
इस तरह मुझको चूर चूर कर जाएगा, क्या पता था, वो ।

-------------------------विशाल


इस तरह ना जा छोड़ के मुझको, बिखर जाऊँगा
मौत के आने से बहुत पहले ही मैं मर जाऊँगा।
तेरा साथ ही अब तक मेरी रवानगी का वायस था,
जो तू चला गया तो हमेशा के लिए ठहर जाऊंगा।
जानता हूँ कि यहाँ मेरा साथ कोई नहीं देने वाला,
मैं भी अब सब छोड़छाड़ के खुदा के घर जाऊँगा।

----------------------विशाल


हर व्यक्ति चाहता है कि उसे मिल जाये मोक्ष,
और छूट जाये उसका ये आने जाने का क्रम|
पर प्रभु सदा यही कहता है मेरा मन,
कि ना मुझे चाहिए मोक्ष ना अमरत्व|
बस मुझे तो दे दो तुम यही एक वर,
कि मैं बार बार आऊं इस धरा पर|
इसी के लिए जियूं इसी के लिए मरूं,
इसी पर अपना सर्वस्व न्योछावर करूँ|
प्रलय काल तक यही क्रम चलता रहे,
और मातृभूमि हेतु मेरा दम निकलता रहे|
बस यही मेरे जीवन की एकमात्र अभिलाषा है,
प्रभु ! तुम इसे पूरा करोगे यही आशा है|

-----------------विशाल


ये तो मैंने भी सुना है कि किसी शै का नाम ख़ुशी भी है,
क्या बला होती है ये, मुझको ये जानना बाकी है अभी ।

-------------------------विशाल

ये तो मैंने भी सुना है कि किसी शै का नाम ख़ुशी भी है,
क्या बला होती है ये, मुझको ये जानना बाकी है अभी।

-------------------------विशाल

मैं गया तो था हर बार गुलशन तक गुलों की ही तलाश में,
पर पकड़ के मेरा दामन काटों ने मुझको अपना बना लिया।

--------------------------विशाल